खगड़िया(मोहम्मद नैयर)।
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत तिलाठी के समीप गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।मारपीट की इस घटना में हाई स्कूल के शिक्षक घायल हो गए।उन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलदौर ले जाया गया।मिल रही जानकारी के अनुसार, तिलाठी चौक के समीप भरना गांव के दबंग कहे जाने वाले लोगों द्वारा एक विवादित जमीन पर अवैध रुप से घर का निर्माण किया जा रहा था।इसी बीच निर्माण कार्य बंद करवाने को लेकर पहुंचे तिलाठी गांव निवासी गंगाधर मुखिया नामक शिक्षक को दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जख्मी शिक्षक कोशी उच्च विद्यालय पनसलवा में पदस्थापित बताए जा रहे हैं।जख्मी शिक्षक का कहना है कि, भरना गांव निवासी उनकी जमीन पर घर का निर्माण कर रहे हैंं।मना करने पर दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है।
इस संबंध में दूसरे पक्ष के सिंकू कुमार का कहना है कि, उक्त जमीन मेरे परिवारों के लोगों द्वारा जमीन पर दावे करने वाले के परिजनों से खरीदी गयी है।खरीदी गई उक्त जमीन पर वह घर का निर्माण कर रहे थे।इसी बीच तिलाठी गांव निवासी गंगाधर मुखिया अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर पहुंचकर दीवाल को तोड़ने लगे।विरोध करते-करते मारपीट की स्थिति बन गई।
इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने कहा कि,मारपीट की घटना की जानकारी मिली है।मामले की जांच करवाकर विवादित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया गया।