खगड़िया।
भारत में जब किसी सच्चे सेवक एवं नेता की बात चलती है,तो वहां एकमात्र जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम सामने आता है।कर्मवीर पप्पू यादव बिहार में छोटी-बड़ी घटना घटित होने पर न केवल घटनास्थल पर पहुंचते हैं, बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय एवं सुरक्षा दिलाने के सवालों पर हर संभव सार्थक पहल भी करते हैं।यही कारण है कि,प्रत्येक व्यक्ति के दिल में पप्पू यादव जी बस गए हैं।इसी का प्रतिफल है भी कि, समाज के किसी भी वर्ग के लोग समस्याओं के समाधान के लिए जाप सुप्रीमो की ओर हमेशा आशा लगाए रहते हैं।बढ़ते जनबल और उनकी लोकप्रियता साबित करती है कि,बिहार में अगली सरकार पप्पू यादव के बगैर किसी की भी बनना संभव नहीं होगा।उपरोक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।रामपुर पंचायत भवन में जाप, युवा शक्ति,जन अधिकार युवा परिषद एवं छात्र परिषद के प्रखंड इकाई द्वारा संगठन विस्तार को ले आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अशोक पंत एवं संचालन जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश क्रांतिकारी ने किया।इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आमलोगों की अवधारणा बन गई है कि,किसी नेता को वर्तमान धारा के साथ चलकर राजनीति करनी चाहिए।जिस प्रकार दो धारा में नेता बैठे हुए हैं,तो आम लोगों की समस्या का पलक में समाधान हो जाता।लेकिन,फिर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की कहां प्रासंगिकता थी।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि,नदी की धारा के साथ घास फूस और लाशें बहती हैं।जिंदा इंसान या जानवर तो तैरने की बात करते हैं और धारा के विपरीत तैरकर किसी की जीवन बचाने का काम करते हैं।पप्पूवादी ही किसी जरुरतमंद को बचाने हेतु अंतिम सांस तक तैरने का काम करते हैं ना की लाश की तरह बहकर सिर्फ अपनी जान बचाते हैं।उन्होंने कहा कि,यदि अपनी हर समस्या का समाधान चाहते हैं,तो आइए पप्पू यादव के साथ जुड़ें और भयमुक्त समाज का निर्माण करें।वहीं जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि, इतिहास गवाह है कि,कोरोना काल में जहां सांसद विधायक या मंत्री अपनी जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों में कैद थे,वहीं पप्पू यादव या तो कोरोना मरीज को बचाने हेतु अस्पताल में रहते थे या उसके दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट में रहते थे।
अध्यक्षीय संबोधन में युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत ने कहा कि,बिहार से लेकर देश के किसी कोने में जहां किसी को समस्या होती है,तो वहां पप्पू यादव उनके लिए खड़े होते हैं।
ऐसी स्थिति में हम क्यों नहीं उनके साथ जुड़ें!बैठक का संचालन करते हुए रुपेश क्रांतिकारी ने कहा कि,एक तरफ जहां पप्पू यादव जी हर दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ युवा शक्ति समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लगातार जागरुक एवं संघर्ष करती है।बैठक में युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,युवा परिषद के अध्यक्ष कवि रंजन यादव,जाप के प्रधान महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव,नीतीश यादव, अशोक मालाकार,गौरव यादव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।