खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगार गांव स्थित सृष्टि पथ निर्माण कम्पनी के बेस कैम्प में अचानक आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया।अगुवानी- सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य में लगी सृष्टि पथ निर्माण कम्पनी के बेस कैम्प में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।हालांकि अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी।मौजूद दर्जनों मजदूरों ने बताया कि,इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हुए हैं।ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग के दौरान भी साफ नजर आया कि,कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों के रसोई, आवास समेत एक दफ्तर भी आग के भेंट चढ़े हैं।बताया गया कि,इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के सामान व महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हुए हैं।
इतना ही नहीं,इस घटना में मजदूरों के आवास जलने से उपयोग में आने वाले कीमती सामान भी जलकर राख हुए हैं।
जिसको लेकर मजदूरों के साथ-साथ अगुवानी-सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विभिन्न कर्मियों के बीच मायूसी छाई हुई है।
मौके पर पहुंचे सृष्टि पथ निर्माण कम्पनी के अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेते हुए क्षति का आकलन करने में जुटे नजर आए।