खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह के अवसर पर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भीम चौपाल लगाया जाएगा।जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला जाएगा।उक्त बातें जदयू के मुख्य मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने स्थानीय कचहरी रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय में जदयू नेताओं को संबोधित करते हुए कही।इसके पूर्व आज शनिवार को जदयू की जद़यू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी का भव्य स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जारी निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि,आगामी 05 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले पंचायत/नगर प्रतिनिधि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक सप्ताह के अंदर नगर व प्रखण्डवार पांच-पांच महिला प्रतिनिधियों का नाम पता और संपर्क नम्बर के साथ सूची प्रदेश कार्यालय को सुपुर्द किया जाना है।
उन्होंने कहा कि,वर्त्तमान समय में केन्द्र की भाजपा सरकार संविधान को तहस नहस करने का काम कर रही है।भाजपा को मुंह मुंहतोड़ जवाब देने तथा उन फिरकापरस्तों से 2024 के लोकसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने के लिए हरेक पंचायत/नगर स्तर पर आगामी 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह के पावन अवसर पर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भीम चौपाल लगाना सुनिश्चित है।उन्होंने जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकालने का आह्वान किया।उन्होंने इस कार्यक्रम में हर टोले से अनुसूचित जाति की भागीदारी पर बल दिया।श्री विद्यार्थी ने कहा कि,संविधान पर हमला जनता दल यूनाइटेड कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
जदयूु महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने महिलाओं को आरक्षण से लेकर हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि,होली से पूर्व 5 मार्च को पटना में आहुत महिला दिवस पर महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में सर्वाधिक संख्या में खगड़िया से महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि,महिला दिवस सह सम्मेलन में हर प्रखण्ड/ नगर से महिला जन प्रतिनिधियों की भागीदारी तय है।श्री मंडल ने कहा कि,बाबा साहब की जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय भीम चौपाल व दीपोत्सव कार्यक्रम को सफलीभूत किया जाएगा।इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जारी दिशा- निर्देश के अनुसार वह प्रखंड और नगर स्तर पर जल्द ही कमिटी गठन करेंगे तथा हर प्रखण्ड/नगर से पांच-पांच महिला प्रतिनिधियों की सूची ससमय प्रदेश कार्यालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा।जदयू की खगड़िया इकाई पार्टी के हर कार्यक्रम में आगे रही है और इसमें भी आगे रहेगी।
बैठक को पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी तथा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल ने भी संबोधित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला सचिव अनुज कुमार शर्मा,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,नगर परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास,शनिचर सदा,अमरेन्द्र सिंह,फिरदोस आलम,पंकज कुमार,कमल किशोर पटेल, विपिन कुमार सिंह,बॉबी गाँधी,ममता जयसवाल,मुन्नी जायसवाल,रीता कुमारी,रीना कुमारी,चन्द्रप्रभा देवी,डॉo धीरेन्द्र यादव,वकिल सिंह, किरणदेव कुमार करण, बुलबुल यादव, मोहम्मद बली अहमद, ईं0 क्याम उद्दीन,युवा जदयू के अंकित कुमार,युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह,नीरज कुमार,छात्र नेता माखन सिंह, सचिन कुमार सिंह,राहुल कुमार,रंजन कुमार,सुनील कुमार,शिवम पाठक एवं राजीव ठाकुर सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन मानसी के प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने किया।