एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।यूं तो पुलिस के गलत कामों के विरोध में खबरें प्रकाशित व प्रसारित की ही जाती है,लेकिन जब किसी पुलिस वालों के द्वारा बेहतर काम किया जाय,तो सराहना भी जमकर होनी चाहिए।कुछ इसी तरह का नजारा दिखा खगड़िया जिले के पसराहा थाना परिसर में महाशिव रात्रि के मौके पर जगह-जगह देवों के देव महादेव की अराधना की गई और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।लेकिन जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पसराहा थाना परिसर से जो तस्वीर निकलकर सामने आयी है,उसे देखकर मन गदगद हो गया।महाशिव रात्रि के मौके पर अन्य जगहों की तरह पसराहा थाना क्षेत्र के भी विभिन्न शिव मंदिरों में लोगों द्वारा भव्यता के साथ पूजा अर्चना तो की गई ही,पसराहा थाना के थानेदार अमलेश कुमार ने क्षेत्र में अमन-चैन और पुलिस-पब्लिक के बीच तारतम्य स्थापित रखने को ले शिव की अराधना की।थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में अपनी धर्मपत्नी के साथ क्षेत्र में अमन-चैन व शांति के लिए पूजा अर्चन करते हुए उन्होंने तमाम लोगों के बेहतर जिंदगी की कामना की।इस महा शिवरात्रि के मौके पर चौकीदार अच्छेलाल ने अपनी पत्नी के साथ शादी कर शिव विवाह उत्सव मनाया।
सीएसपी संचालक सुनील कुमार,पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार,डॉ दिनेश कुमार,सुशांत कुमार,विकाश कुमार,रणधीर कुमार,छतरी शर्मा,बादल कुमार,मिथलेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में प्रसाद ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा कि,आम लोगों से अपील है कि,क्षेत्र में अमन-चैन बहाल रखने में पुलिस की मदद करें।
समाज विरोधी असामाजिक तत्वों के संदर्भ में पुलिस को सूचना देते रहें।सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।अपराधियों, शराब कारोबारियों और शराबियों के संदर्भ में पुलिस को अवगत कराएं।पुलिस-पब्लिक के बीच तारतम्य स्थापित रखने को ले वह सदैव प्रयासरत रहे हैं और रहेंगे।