एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत माली गांव में समाजिक कार्यकर्ता ग्रीस कुमार रंजन के आवास पर जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति की बैठक आयोजित की गई।जयशंकर सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन जन अधिकार छात्र परिषद के नेता झलेन्द्र कुमार यादव ने किया।बैठक में जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव एवं मोहम्मद आलम राही की उपस्थिति में जाप के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष सहित युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए गए।पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव को युवा शक्ति का जिला प्रधान महासचिव,ग्रीस कुमार रंजन को जन अधिकार युवा परिषद का जिला प्रधान महासचिव और पीरनगरा निवासी राजेश यादव युवा शक्ति के जिला सचिव के रुप में मनोनीत किए गए।
इसी तरह पूर्व सरपंच शशि शर्मा को जाप का प्रखंड अध्यक्ष,अणु प्रवीण को युवा शक्ति का प्रखंड अध्यक्ष, विभूति कुमार को जन अधिकार युवा परिषद का प्रखंड अध्यक्ष,अनमोल कुमार को जन अधिकार छात्र परिषद का प्रखंड अध्यक्ष और मुकेश सदा को एससी/एसटी सेल का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि,भ्रष्ट व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी राजनीतिक और समाजिक कार्यकर्ताओं की होती है।आज के समय में जिस प्रकार सरकारी सिस्टम राक्षस का रुप धारण कर आमजनों का शोषण कर रहा है,इसे जन अधिकार पार्टी के साथी कदापि सहन नहीं करेंगे।जन अधिकार पार्टी भ्रष्टाचार की बह रही गंगोत्री को रोकने के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।आमजनों की सेवा और गांव समाज के विकास के लिए संघर्ष करना ही हमारा लक्ष्य है।
युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा ने कहा कि,जिले में कई बड़े-बड़े विकास कार्यों के लिए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में संघर्ष का ऐलान कर उसे जमीन पर उतारा गया है।युवा शक्ति पिछले बीस वर्षों से अपने संघर्ष के बलबूते अनगिनत शोषित-पीड़ितों का सहयोग करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को मिटाने की लड़ाई लड़ रही है।
जिला महासचिव राजेश यादव और मोहम्मद आलम राही ने नव मनोनीत साथियों की हौसलाअफजाई करते हुए सेवा और संघर्ष की राह पर चलने की बात कही।इस अवसर पर जाप नेता आजाद कुमार यादव को पंचायत समिति सदस्य संघ का जिलाध्यक्ष बनने पर जाप और युवा शक्ति के नेताओं ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया।मौके पर दिवाकर यादव,कुंदन कुमार,मंकित कुमार,विपिन कुमार,मनीष कुमार,दिलखुश कुमार, पुरुषोत्तम यादव,भूषण कुमार, नीरज कुमार,कौशल यादव, राजा कुमार,लालू यादव, श्रीकांत कुमार,रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।