खगड़िया(मोहम्मद नै़यर)।
बिहार पुलिस दिवस पर जगह-जगह जन सहभागिता रैली निकालकर पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित रखने पर बल दिया जा रहा है।इसी कड़ी में जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में भी लगातार जनता से समन्वय स्थापित करने को ले अभियान चलाया जा रहा है।
इसके पूर्व बीते सोमवार को बेलदौर थाना में बिहार पुलिस दिवय मनाया गया था।बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश दल बल के साथ लगातार जन सहभागिता रैली निकाल रहे हैं।इस दौरान थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक रुप से बाइक रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है।पुलिस के इस अभियान में क्षेत्र के बुद्धिजीवी,शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का व्यापक सहयोग मिल रहा है।आम लोग पुलिस के इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।जन सहभागिता रैली के दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान जगह-जगह रुक-रुक कर बुजुर्ग, महिला,युवतियों व बच्चों से संवाद स्थापित कर रहे हैं।ताकि अमन पसंद लोगों के मस्तिष्क से पुलिस का खौफ निकल जा सके।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,बेलदौर थाना क्षेत्र के सड़कपुर,भैंसाडीह, रोहियामा,पनसलवा,रामनगर,तेलीहार,मुराशी,बेला नवाद एवं जीरोमाईल समेत अन्य गांव में जाकर जन सहभागिता रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया।लोगों को बता़या गया कि,टोल फ्री नंबर 112 पर अपराधिक घटना,सड़क दुर्घटना,आगजनी,मेडिकल व इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत करें।ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल पाए।थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराधिक घटना की जानकारी मिले,तो इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से थाना अध्यक्ष को दें।दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई जरुर होगी।
जन सहभागिता बाइक रैली में बेलदौर थाना के एसआई चंदन कुमार, एएसआई उदय कुमार मंडल, पीएसआई प्रमोद कुमार, काजल कुमारी,शंभू कुमार समेत चौकीदार मौजूद थे।