खगड़िया(मोहम्मद नैयर)।
स्वास्थ्य व्यवस्था में चार चांद लगाने की चाहे जितनी कोशिशें की जाय,लेकिन रह-रहकर व्यवस्था पटरी से उतर ही जाती है।जिले के बेलदौर से आ रही खबर के मुताबिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में एएनएम समेत बीसीएम की मनमानी चरम पर पहुंच गई है।स्थिति यह है कि,प्रसव कराने आई महिलाओं का शोषण किया जाता है।प्रसव कराने आयी महिलाओं के परिजनों और एएनएम के बीच पैसे लेने देने को लेकर अक्सर नोंकझोंक हो जाती है।स्थानीय लोग कहते हैं कि, इस तरह की घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में हर रोज होती है।लेकिन मरीज या मरीज के परिजन विरोध नहीं कर पाते हैं।हालांकि इस बार मामला थाने तक पहुंच गया है।उक्त मामले को लेकर बेलदौर की पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि,आज गुरुवार को करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी रणवीर शर्मा की पत्नी सोनी कुमारी द्वारा कहा गया कि,वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
सूचना मिलने पर जब वह अपने समाजसेवी पति संजय शर्मा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंची और प्रसव कक्ष में मरीज से पूछताछ कर रही थी कि,उक्त स्थल पर बीसीएम मनजीत प्रसाद पहुंचकर न केवल उनके साथ धक्का-मुक्का करने लगे,बल्कि हॉस्पिटल से बाहर भी कर दिया।इधर,प्रसव कराने आई रणवीर शर्मा की पत्नी सोनी कुमारी भी एएनएम और बीसीएम के विरोध में चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष को आवेदन दी हैं।मरीज सोनी कुमारी ने कहा है कि,उनसे एएनएम एक हजार रुपए की मांग कर रही है।उक्त बात की जानकारी उन्होंने पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी को दिया।जब जनप्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंची तो उनके साथ बीसीएम मनजीत प्रसाद द्वारा गाली-गलौज किया गया।
दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि, मामले की जांच करवा रहे हैं।जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।