खगड़िया(मोहम्मद नैयर)
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बोबील गांव स्थित ससुराल पहुंचे 24 वर्षीय युवक ने महज इसलिए कीटनाशक दवा पीकर मौत को गले लगाने की कोशिश की,क्योंकि उसकी पत्नी बीते पांच माह से नाराज होकर मायके में रह रही थी।युवक की हालत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया।हालांकि वह खतरे से बाहर है।उक्त युवक की पहचान मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव निवासी छत्तीस कुमार के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि,उक्त युवक बोबील गांव स्थित श्याम महतो के घर यानि अपना ससुराल आया है।उक्त युवक की पत्नी करीब 5 माह से अपने मायके में रह रही है।युवक जब अपना ससुराल आया,तो ससुराल वालों के साथ उसका मामूली विवाद हो गया।ससुराल वालों के साथ कुछ कहासुनी होने से आक्रोशित युवक ने कीटनाशक दवा पी ली।हालत बिगड़ने पर जब ससुराल वालों को कुछ समझ में आया,तो उसे लेकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लेकर पहुंचे।इस संबंध में बोबील गांव निवासी लड़की के पिता श्याम महतो ने बताया कि,उनका दामाद कामकाज करना नहीं चाहता है।उनकी पुत्री को तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं और उनका दामाद अपने माता-पिता से अलग रह रहा है।उनका दामाद कोई कामकाज तो करता नहीं है,उल्टे उनकी पुत्री से अक्सर मारपीट करता था।जिससे नाराज होकर उनकी पुत्री बीते लगभग पांच माह से मायके में ही रह रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि, मामले की छानबीन करवा ली गई है।
युवक ने मामूली विवाद में अपने मन से कीटनाशक दवा पी ली थी।हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।