एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में भूमि सुधार विभाग से संबंधित मामले छाए रहे।जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा कुल 77मामलों पर सुनवाई की गई।हालांकि अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम,उप विकास आयुक्त संतोष कुमार एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर ने भी लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण को ले निर्देशित किया।जनता दरबार में उपस्थित शिकायतकर्ताओं एवं अपीलकर्ताओं द्वारा सुनवाई को ले 77 मामले प्रस्तुत किए गए।पूर्व की भांति आज भी प्रस्तुत अधिकांशतः मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे।मुख्य रुप से दाखिल खारिज, बासगीत पर्चा दिलाने, बंदोबस्ती करने,पर्चा रद्दीकरण,भूमि विवाद,रसीद अद्यतन करने,जमाबंदी सुधार आदि से संबंधित थे।इनमें से भी अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।
जनता दरबार में प्रस्तुत अन्य मामलों में नल जल योजना के सुचारु संचालन,जमीन बंटवारे,भूमि विवाद,संपत्ति पर कब्जा करने,शिक्षा विभाग, चौकीदार की नियुक्ति,एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन का भुगतान मिलने,कॉलेज के संबंध में जांच प्रतिवेदन भेजने, अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में,अंकपत्र नहीं देने के संबंध में,इंदिरा आवास आवंटित करने,ग्राम कचहरी सचिव पद पर नियुक्ति,पूर्व सरपंच द्वारा चार्ज नहीं देने,पंचायत सरकार भवन के संबंध में,कन्या विवाह योजना का लाभ मिलने,जमीन विवाद से संबंधित मारपीट,जन वितरण प्रणाली,बिजली बिल में सुधार कराने,विद्युत कनेक्शन दिलाने,मुआवजा दिलाने, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के संबंध में,सड़क पर पानी बहाने के संबंध में,प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, विद्यालय से संबंधित,पेंशन का लाभ दिलाने के संबंध,राशन नहीं मिलने,मुआवजा की राशि के भुगतान,सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, परिवारिक लाभ राशि का भुगतान,मजदूर के साथ भेदभाव करने,ऋण इत्यादि से संबंधित थे।
जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और शिकायतों व समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को उचित निर्देश के साथ प्राप्त शिकायतों को हस्तगत कराया।
अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिकायतकर्ता एवं आवेदक मामलों की सुनवाई से संतुष्ट नजर आए।जनता के दरबार कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता इसके सफलता एवं उद्देश्यपरकता को प्रदर्शित करती है।बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपनी शिकायतों की सुनवाई हेतु जनता दरबार में पहुंच रही हैं।जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को दूर करने का निर्देश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया।जनता दरबार में वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्याश्री, विजय कुमार,सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) राजीव कुमार,आपदा सलाहकार प्रदीप कुमार सिंह, डीपीएम शिक्षा विभाग श्रीकुमार अनुभव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।