खगड़िया(श्रवण आकाश)।
आपने पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने का मामला खूब सुना होगा और शायद देखा भी होगा,लेकिन पत्नी की प्रताड़ना का शिकार अगर कोई पति हो रहा है,तो आप क्या कहेंगे।आप चाहे जो कुछ भी कहें,लेकिन जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत कबेला गांव से कुछ इसी तरह का मामला सामने आ रहा है।आज शुक्रवार को परबत्ता थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदक में कबेला गांव निवासी स्वर्गीय रूदो ठाकुर के लगभग 32 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार ने कहा है कि, उनकी धर्मपत्नी 25वर्षीय लक्ष्मी देवी न केवल किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से नकदी समेत कीमती जेवरात लेकर चली गई है,बल्कि बार-बार अज्ञात नंबर से जान मारने की धमकी भी उन्हें दी जा रही है।उन्होंने अपने स्तर से अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की,लेकिन कोई अता-पता नहीं मिल पा रहा है।
हालांकि उन्होंने कहा है यह भी कहा है कि,कुछ दिन पहले भी उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी घर से फरार हो गयी थी।लेकिन करीब ग्यारह दिनों बाद वापस घर आ गई थी।फिर दोनों पति पत्नी के बीच समझौता होने के उपरांत पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ मिलकर रहने लगे।लेकिन बीते 19 फरवरी को उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी अपने पांच वर्षीय बेटे ऋषभ कुमार उर्फ पीयूष कुमार को साथ लेकर तो भागी ही,घर में रखे हजारों की नगदी और जेवरात भी लेकर चली गई।जेवरात लगभग नब्बे हजार का था।विपिन कुमार का कहना है कि,इस बार खोजबीन करते करते थक गए हैं।परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका है।विपिन के मुताबिक,धर्मपत्नी के मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर स्विच ऑफ बता रहा है।लेकिन विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल कर उन्हें धमकी दी जा रही है।कॉल करने वाला कहता है कि,थाना में केस करोगे,तो तुम्हारी हत्या कर देंगे।इसलिए डर के कारण थाना में केस करना नहीं चाहते थे।विपिन यह भी कहते हैं कि,लक्ष्मी देवी अपराधिक गिरोह के साथ है।किसी भी समय उनकी हत्या हो सकती है।इधर, परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि,इस मामले में मिले आवेदन के आलोक में गंभीर पड़ताल की जा रही है।जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल,इस मामले को लेकर गांव-कस्बे में तरह-तरह की चर्चा है।अब देखना दिलचस्प होगा कि,महिला अगर अपराधिक गिरोह के पाले में है,तो पुलिस करती क्या है!!