खगड़िया(रेशु रंजन)।
जिले के महेशखूंट थाना से महज कुछ ही दूरी पर बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देने के बीच बाधक बने नथुनी केसरी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।बाद में घटना से नाराज व्यवसायियों ने एनएच 31 को जाम कर दिया।यह वाक्या महेशखूंट बाजार स्थित वार्ड नंबर नौ का है।मिल रही जानकारी के अनुसार,मृतक नथुनी केसरी निशा ज्वेलर्स के आगे बिस्कुट का व्यवसाय भी करते थे और निशा ज्वेलर्स की रखवाली भी करते थे।इसी बीच बीती रात्रि निशा ज्वेलर्स में चोरी करने पहुंचे चोरों के बीच नथुनी केसरी बाधक बन गए और चोरों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि,स्थानीय पुलिस चोरों पर नकेल कसने में असमर्थ दिख रही है।दिन प्रतिदिन महेशखूंट बाजार में चोरी की घटना बढ़ती जाती है।आशंका है कि,नथुनी केसरी की हत्या अपराधियों ने गला दबाकर कर दी गई है।एनएच31को जाम कर रहे स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि,स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ती है,लेकिन पैसे लेकर उसे छोड़ देती है।स्थानीय लोग महेशखूंट थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी कई गंभीर सवाल उठ रहे थे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे गोगरी के डीएसपी मनोज कुमार और गोगरी इस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान घटना की पड़ताल में जुट गए हैं।एनएच 31जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया है।पुलिस का कहना है कि, दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को ढ़ूढ़ा जा जा रहा है।पत्रकारों से बात करते हुए गोगरी के डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि,अलग- अलग बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रहे हैं।चौबीस घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।