खगड़िया(श्रवण आकाश)।
परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से कई मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया
विधायक ने खगड़िया जिले के सौढ़ मौजा में एनएच 31 के पास मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने की बात को प्रमुखता के साथ उठाते हुए सदन में कहा कि,जिला प्रशासन को 1 वर्ष पूर्व ही जमीन का सर्वेक्षण कर दे दिया गया है।सकारात्मक जवाब देते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि,हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनना है।खगड़िया में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा।उसके बाद माननीय विधायक डॉ संजीव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से परबत्ता नगर पंचायत में जल-जमाव की समस्या से अवगत कराया और कहा कि, परबत्ता नगर पंचायत के पीडब्ल्यूडी सड़क,सरकारी गड्ढा से परबत्ता थाना होते हुए हॉस्पिटल गेट तक नाला का निर्माण के लिए 1 साल पूर्व ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेज दिया गया है।जिसकी राशि लगभग एक करोड़ 33 लाख है।इसलिए प्रशासनिक स्वीकृति देकर नाला निर्माण जल्द कराया जाय।ताकि,आने वाले बारिश के मौसम में परबत्ता मार्केट में जल-जमाव ना हो।सरकार की तरफ सकारात्मक जवाब आया और कहा गया कि,शीघ्र ही परबत्ता नगर पंचायत को जल-जमाव से मुक्ति मिलेगी।विधायक ने नयागांव में बन रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात उठायी और कहा कि,खजरैठा पंचायत के लौनियाचक ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र का काम बहुत धीमा चल रहा है।उसमें भी तेजी लाने की जरुरत है।विधायक द्वारा देवठा और कटघरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द कराए जाने का मामला उठाए जाने पर सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब आया और कहा गया कि,जल्द ही उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा।विधायक ने कहा कि,3 अति महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण परबत्ता विधानसभा में जल्द होगा।उन्होंने कहा कि,गोगरी जमालपुर बाईपास का निर्माण होगा जबकि महेशखूंट से अगवानी पथ का चौड़ीकरण होगा।
इससे यहां के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।क्योंकि इस रोड में जाम अक्सर लगता रहता है।उन्होंने यह भी कहा कि,आश्रम-कटघरा पथ में तीन पुलिया का निर्माण जल्द होगा।