खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
ज़िले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित कुल्हड़िया गांव में एक कथित डॉक्टर की लापरवाही के कारण अठारह वर्षीया छात्रा की जान चली गई।मौत की शिकार हुई छात्रा की पहचान कुल्हड़िया गांव निवासी संजय महतो की पुत्री शिवानी कुमारी के रुप में हुई है।छात्रा शिवानी की मां ने बताया कि,बीते शुक्रवार की देर रात्रि उनकी पुत्री को तेज बुखार से परेशान हो गई।आनन-फानन में गांव के ही एक मेडिकल क्लिनिक पर वह अपनी पुत्री को ले गयी।छात्रा की मां नें मेडिकल क्लिनिक संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कुल्हड़िया गांव के ही सलारपुर चौक स्थित पिंकेश यादव के मेडिकल क्लिनिक पर उनकी पुत्री का इलाज कर रहे कर्मी मोबाइल फोन पर बात भी कर रहे थे और उनकी पुत्री को इंजेक्शन भी लगा रहे थे।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो इलाज कर रहे कर्मी ने कहा कि,डॉक्टर तुम हो या मैं!उन्होंने भला-बुरा कहते हुए यह भी कहा कि,तुमको ठीक होने से मतलब है या डॉक्टर बनने से।बताया जा रहा है कि,पीड़ित परिजन और मीडिया कर्मी द्वारा परबत्ता थाना प्रभारी को बीती रात ही सूचना दी गई थीे।लेकिन परबत्ता थाना प्रभारी घटनास्थल पर जाना तक मुनासिब नहीं समझे।स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि,मेडिकल क्लिनिक संचालक का थाना प्रभारी से साठगांठ है।
नतीजतन अभी तक गलत इलाज करने वाले मेडिकल क्लीनिक संचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।