खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के मुफ्फसिल थाना परिसर में होली और शब-ए-बरात को लेकर आज शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रेम, सद्भाव,भाईचारे के साथ-साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखकर शब-ए-बरात और होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल (यू) के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने सबों को होली एवं शब-ए-बरात की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ट,जहां होलिका दहन के समय आगजनी से बचाव की उपाय में अग्निशमन विभाग को तत्पर रहने की जरुरत है,वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य स्थल पर कार्यरत रहना चाहिए।होली में डीजे बजाने पर पूर्णरुपेण पाबंदी लगे और अवांछित,असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर हो तो किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सकती है।उन्होंने होली पर्व शांति-सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने पर बल दिया।
थानाध्यक्ष ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व को शांति-सद्भावना ट और भाईचारे के साथ मनाएं।यह तभी संभव है,जब जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों के द्वारा प्रशासन को सहयोग मिले।अफवाहों से बचें, शरारती तत्वों पर हमारे पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर रखेंगे।डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।अशांति की संभावना वाले गांवों पर विशेष निगाह रखेंगे।आपलोग असामाजिक तत्वों की शरारती हड़कत की सूचना निःसंकोच पुलिस प्रशासन को दें।हम के प्रदेश महासचिव सह पूर्व मुखिया संजय यादव ने होली के दिन सुबह आठ बजे बारह बजे के बीच क्षेत्र में पुलिस गश्ती करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुखिया निरंजन प्रसाद सिंह,मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,मुखिया राजेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया मक्खन साह,जदयू नेता प्रभाकर चौधरी मंटू, सुनील कुमार सुमन,सुनील महतो,अग्निशमन विभाग के धर्मजीत कुमार सिंह,राम इकबाल कुमार,रजनीकांत कुमार,सरपंच नीलकमल पटेल,पंसस प्रतिनिधि योगेश राम,मोहम्मद शरीफ,मो0 मोकिन,उप सरपंच धर्मेन्द्र ट कुमार यादव,नगर पार्षद अमित कुमार सिन्हा, शशिकान्त चौधरी,अजय कुमार,मनोज कुमार,स्मिता कुमारी,अंजू देवी आदि सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।