एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन सभागार में द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार को ले आयोजित फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरे का खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।मौके पर मौजूद सांसद, जिलाधिकारी,अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी ने उर्दू के महत्व एवं इसके विकास के संबंध में अपनी बातें रखी।
सांसद ने कहा कि,इश्क करना है,तो उर्दू सीखें और उर्दू सीखना है,तो इश्क करिए।उन्होंने उर्दू को आम जुबान की भाषा बताते हुए इसे पूरे भारतवर्ष में बोली जाने वाली भाषा बताया और कहा कि, यह भारतीयों की भाषा है,ना कि केवल मुस्लिमों की।इसी वजह से यह केवल भारत में बोली और समझी जाती है।किसी भी अन्य मुस्लिम बाहुल्य देश में नहीं।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि,बिहार सरकार द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत है।समाहरणालय के सभी कार्यालयों में उर्दू में बोर्ड लगाए जाएंगे एवं स्वागत संदेश लिखे जाएंगे।उन्होंने सेमिनार एवं मुशायरे के आयोजन के लिए उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर दिन भर चलने वाले सेमिनार एवं मुशायरे में जिले के साथ अन्य जिलों से आए वक्ताओं, साहित्यकारों एवं शायरों ने अपने-अपने विचार रखे और उर्दू के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्धता जताई।इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम,उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर,खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग सहित बड़ी संख्या में शायर, गणमान्य व्यक्ति,मीडिया कर्मी एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।