खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 31स्थित मुश्कीपुर कोठी के समीप देर रात पंजाब इलेक्ट्रॉनिक वर्क्स नामक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।बताया जा रहा है कि,यह घटना तकरीबन 3 बजे घटित हुई है।दुकान में आग धधकती देखकर आस-पास के लोगों द्वारा पंजाब इलेक्ट्रॉनिक वर्क के प्रोपराइटर मोहम्मद परवेज को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।दुकानदार मोहम्मद परवेज ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नई बेल्डिंग मशीन,कटर मशीन,ड्रिल मशीन और बोलेरो के पार्ट्स मंगाए गए थे।आगजनी की इस घटना में लगभग 5 लाख रुपये की सम्पत्ति जल कर हुई है।आस-पास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दिए जाने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
मोहम्मद परवेज ने यह भी बताया कि,वह अन्य दिनों की भांति अपनी दुकान को लगभग 8 बजे बंद करके अपने घर चले गए।अहले सुबह लगभग 3 बजे उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली।जब तक दुकान पर आया,तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।पीड़ित दुकानदार द्वारा गोगरी थाना में आवेदन देकर कहा गया है कि,दुकान में आग लगी नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी दुकान में आग लगाई गई है।
इधर,गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि,मामले की जांच कर रहे हैं।जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।