खगड़िया(श्रवण आकाश)।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के परबत्ता अंचल परिषद सदस्य सह भरसों शाखा के सचिव कॉमरेड अजय कुमार राय की हृदयगति रुकने से निधन हो गया।जिला मंत्री कॉम प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि,कॉमरेड अजय कुमार राय 1975 में अपने पिता कॉमरेड केशव राय से प्रभावित होकर कम्युनिस्ट आंदोलन मे कूद पड़े थे।उनके पिता कॉमरेड केशव राय प्रखर वक्ता के साथ-साथ सफल संगठनकर्ता भी थे।उन्हीं के पदचिन्नहों पर चल कर अजय कुमार राय पार्टी संगठन से जुड़े रहे।वह पार्टी के प्रति सदा ही समर्पण भाव से जुड़े रहे और अपने व्यक्तिगत कार्यो को दरकिनार पार्टी के कार्यो को उपर रखते रहे।वह पार्टी के वफादार साथी होने के साथ-साथ गरीब,दलित व मजदूरों की हक-हकूक के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे।उनके निधन से भारतीय कम़्युनिष्ट पार्टी को काफी क्षति हुई है।उनके शवयात्रा में पार्टी के जिला मंत्री कॉमरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह,अंचल मंत्री कैलाश पासवान,विपिन चन्द्र मिश्र, दिनेश चंद्र मिश्र,सीपीआईएम के अंचल मंत्री कॉमरेड नवीन चौधरी,सीपीआई के जिला नेता राजनीती प्रसाद सिंह, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के सदस्य, पूर्व अंचल मंत्री जय प्रकाश यादव,छात्र नेता प्रशांत सुमन,प्रखण्ड अध्यक्ष बिट्टु मिश्रा,सचिव ऋषि कुमार,कॉमरेड शैलेश मालाकर,विकाश कुमार सिंह,माधव साह,नागा सिंह आदि शामिल हुए।
इसके पहले दिवंगत कॉमरेड अजय कुमार राय के शव को पार्टी कार्यालय परबता में जिला मंत्री,अंचल मंत्री, सहायक मंत्री सर्वोत्तम कुमार, मनोज दास,सदानंद शर्मा आदि ने पार्टी झण्डा,फूल माला अर्पित कर सम्मानित किया।