खगड़िया(इरशाद अली)।
अन्य जगहों की तरह खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में भी लोगों ने धूमधाम के साथ होली का पर्व मनाया।गोगरी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित के आवास पर बुधवार की संध्या आयोजित होली मिलन समारोह में स्थानीय पदाधिकारियों,सरकारी कर्मियों के अलावे बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत किया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने होली मिलन समारोह में आए अतिथियों को रंग-गुलाल लगाया।अतिथियों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी को रंग-गुलाल लगाकर पारंपरिक होली के त्यौहार की बधाई दी।मौके पर एसडीओ अमन कुमार सुमन ने लोगों से कहा कि,बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में होली मनाई जाती है।
इस परंपरा को हम लोग बनाए रखें।होली पर हुड़दंग नहीं हो, इसके लिए भी सभी स्तर से प्रयास होनी चाहिए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के अलावे एसडीपीओ मनोज कुमार,अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित,अंचलाधिकारी रंजन कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार, बीसीओ राजेश कुमार ठाकुर, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ चन्द्रप्रकाश,कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान,थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित काफी संख्या में कर्मी,जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।
इधर,गोगरी नगर परिषद क्षेत्र स्थित गोगरी जमालपुर और आस-पास में रंगों का पर्व होली जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।होलिका दहन के बाद बुधवार को बच्चों एवं युवाओं की टोली सुबह-सुबह सड़कों पर आकर एक दूसरे पर कीचड़ डालकर धुरखेली करती नजर आयी।होली के अवसर पर उधव कुमार,नटराज,हिमांशु शेखर, राहुल राज,गोलू कुमार, अंकित कुमार,पंकज कुमार, अमित कुमार,गोविंद कुमार, बादल कुमार,दिलखुश कुमार, चंदन कुमार,साक्षी सिंह, लवली सिंह,नैना कुमारी, स्वीटी कुमारी,कोमल कुमारी, जेशी कुमारी,रूची कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य युवा एवं बच्चे हंसी- मजाक और मौज- मस्ती करते हुए कीचड़,रंग एवं गुलाल की बौछार करते नजर आए।वहीं ढ़ोल एवं मृदंग एवं की धुनों पर थिरकते नजर आए।साथ ही अपने से बड़ों का आशीर्वाद भी लेते रहे।दूसरी तरफ होली में शांति एवं सुरक्षा को लेकर गोगरी के प्रत्येक चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती दिखी।इस प्रकार कुल मिलाकर होली का त्यौहार गोगरी व आस-पास इलाका में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
प्रशासनिक चौकसी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में होली सम्पन्न होने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ तमाम लोगों को साधुवाद दिया है।