खगड़िया(मोहम्मद नैयर)
दुकानदार द्वारा कपड़े उधार नहीं दिए जाने नाराज अपराधियों द्वारा घर पर चढ़कर गोलीबारी की गई।इस घटना में दुकानदार की जान तो बाल-बाल बच गई,लेकिन पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया।परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलदौर ले जाया गया।पुलिस के द्वारा घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है।घटना के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने कुछ देर के लिए बाजार में बंद कराया।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा में घटित घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि,बुधवार की सुबह पीरनगरा गांव निवासी 30 वर्षीय कुंदन कुमार अपनी नारद बाबू वस्त्रालय पर बैठे थे।इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग कपड़ा खरीदने के लिए दुकान पर आए।कपड़े की खरीददारी के बाद दुकानदार द्वारा 33 सौ रुपए देने की बात कही गयी।आरोपी प्रिंस कुमार दुकानदार को जब महज पांच सौ रुपए ही दिया, तो दुकानदार ने कहा कि नया दुकान खोले हैं।होली के दिन उधार नहीं देंगे।यह सुनकर सभी आरोपी उस समय तो दुकान से चले गए,लेकिन फिर योजना बनाकर दुकानदार के घर पर पहुंचे और दे दना दन तीन चक्र गोलियां चला दी।एक गोली कुंदन कुमार के पैर में लग गयी।इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया और अपराधियों की खोजबीन में जुट गए।इधर,घटना के विरोध में दुकानदारों द्वारा पीरनगरा बाजार को बंद कर दिया।कहा जा रहा है कि,उक्त अपराधी के द्वारा दुकानदार की दुकान पर 1 सप्ताह पूर्व चढ़कर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।
बताया जा रहा है कि, उक्त अपराधी के विरुद्ध बेलदौर थाना में करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं।बहरहाल,घटना के बाद से दुकानदार और उनके परिजन डरे सहमे हैं।