खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत संतोष घाट के समीप बागमती नदी में स्नान के दौरान डूबे युवक का आज दूसरे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल सका।एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया गया।बावजूद फलाफल शून्य रहा।एसडीआरएफ की टीम ने संतोष घाट के समीप बागमती नदी में परिजनों को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया बता दें कि,बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के संतोष घाट निवासी राजेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार स्नान के क्रम में संतोष घाट के समीप बागमती नदी के गहरे पानी में समा गया था।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन की चीख पुकार से हर कोई मर्माहत दिखा
कहा जा रहा है कि,दिलखुश का परिवार बहुत ही निर्धन है।दिलखुश कम उम्र में ही परिवार की हालत को देखते हुए मजदूरी कर परिवार का सहारा बन गया था।उसके सहारे ही घर-परिवार का भरण पोषण हो रहा था बुधवार के दोपहर लगभग 2:30 बजे कीचड़ लगे होने के कारण वह हाथ-पैर धोने और नहाने के लिए वह बागमती नदी की तट पर गया था।लेकिन पैर फिसलने के कारण वह नदी की गहराई में चला गया।जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चल सका है।इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।समाचार संप्रेषण तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन जारी थी।