खगड़िया(मोहम्मद नै़यर)।
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा स्थित नारद बाबू वस्त्रालय के प्रोपराइटर कुंदन कुमार के घर पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं होने से एक बार फिर आम लोगों में नाराजगी पसरने लगी है।हालांकि घटना के विरोध में बाजार बंद कर रहे व्यवसायियों को पुलिस ने भरोसा दिलाया था कि,नामित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बात अलग है कि,थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,नामित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान जारी है।अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।बता दें कि, बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव स्थित नारद बाबू वस्त्रालय के प्रोपराइटर कुंदन कुमार से अपराधियों ने कपड़े उधार लेने की कोशिश की थी।दुकानदार द्वारा कपड़े उधार नहीं दिए जाने से नाराज अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर तीन चक्र गोली चलाई थी।जिसमें एक गोली कुंदन कुमार के पैर में लगी थी,जिससे वह घायल हो गया था।
उक्त मामले को लेकर बीते गुरुवार को पीरनगरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के विरोध में बाजार बंद कर दिया गया था।बाजार बंद कर ग्रामीणों का कहना था कि अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए,नहीं तो सड़क जाम करेंगे।पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए थे और बाजार को खोल दिया था।
लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।जिसको लेकर ग्रामीण समेत परिजनों में पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त है।