जिले के बेलदौर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव-कस्बे में
जालसाज़ महिला गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है।मिल रही जानकारी के मुताबिक,जालसाज महिला गिरोह के सदस्यों द्वारा गांव-कस्बे की भोली-भाली महिलाओं को लगातार चूना लगाया जा रहा है।ठगी की शिकार हुई महिलाएं परिजनों के कोप का शिकार हो रही है।जालसाज महिला गिरोह के कारनामे पर गौर करें,तो बीते दिनों जालसाज़ महिला गिरोह की सदस्य बेलदौर काली स्थान मंदिर के समीप स्थित हरिहर प्रसाद गुप्ता के सुनसान घर में पहुंची। संयोगवश उस समय घर में सिर्फ उनकी पुत्रवधु ही थी।ठग महिला ने उस भोली भाली नवविवाहिता को कंपनी द्वारा जेवर-जेवरात की राशि दोगुना कर देने का सब्जबाग दिखाया।झांसे में आयी हरिहर प्रसाद गुप्ता की पुत्रवधु ने गोदरेज से सभी जेवर निकालकर उस ठग महिला के पास जमा कर दिया।इतने में ठग महिला ने नवविवाहिता से प्यास लगने का बहाना बनाकर एक ग्लास पानी की मांग कर दी।पानी लाकर नवविवाहिता जब-तक ठग महिला को देने वापस लौटी, तब-तक ठग महिला मौका ताड़कर जेवर लेकर घर से फरार हो चुकी थी।घर आयी महिला को घर में नहीं देखकर नवविवाहिता अचंभित हो गई और होश हवास खो दी।परिजनों द्वारा बताया गया कि,करीब दो से तीन लाख रुपये का जेवर लेकर ठग महिला भाग गई।हालांकि इस तरह की घटना नई नहीं है।बीते 19 अगस्त को भी बेलदौर बस्ती में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है।अभी तक ठग महिला गिरोह की शिकार दर्जनों महिलाएं हो चुकी है।कहा जा रहा है कि, करीब 10 लाख रुपये का जेवर लूटकर जालसाज महिला गिरोह फरार हो चुकी है।पूर्व मुखिया तारिणी प्रसाद शर्मा की पुत्रवधु करीब एक लाख रुपए का जेवर गंवा चुकी है।वार्ड नंबर बौकु शर्मा की पुत्रवधु करीब तीन लाख का जेवर गंवाकर आंसू बहाने को विवश है।इसी तरह अश्वनी शर्मा,केदार शर्मा,प्रकाश शर्मा, झक्कास यादव,भावेश शर्मा, बेचन शर्मा,चानो शर्मा आदि की पत्नी भी करीब पांच से दस हजार रुपया का जेवर ठगा चुकी है।पीड़ित महिलाओं का कहना है कि, कभी भी किसी अनजान महिला-पुरुष को अपने घर में बैठने नहीं देना चाहिए।घर में बैठने के बाद अकेला पाकर ऐसे महिला-पुरुष द्वारा तरह तरह का प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बना लिया जाता है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।