एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के इमली स्टेशन के समीप बीते 17 फरवरी की रात समस्तीपुर- सहरसा मेमू सवारी गाड़ी(गाड़ी संख्या- 05276)में लूटपाट करते हुए एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान गोली मारने के मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी की टीम ने अलग अलग जगहों से कुल छह अपराधियों को दबोच लिया है।अपराधियों की गोली का शिकार हुए समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी रामरतन मंडल के 18 वर्षीय जख्मी पुत्र नयन कुमार ने खगड़िया रेल थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 23 / 23) दर्ज कराया था।बरौनी के रेल पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया था।बरौनी के रेल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित 14 सदस्यीय एसआईटी में रेल अंचल सहरसा के पुलिस निरीक्षक राम प्रबोध यादव,जीआरपी खगड़िया के थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह,बेगूसराय के रेल थानाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा,बरौनी के रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम,एसआई धीरज कुमार,खगड़िया रेल थाना के एएसआई हरिशंकर रजक, अमरेन्द्र कुमार,पीटीसी शशिभूषण कुमार,सिपाही आदित्य कुमार,महिला सिपाही खुशबू कुमारी, कटिहार रेल एसपी कार्यालय के सिपाही बिट्टू कुमार शामिल थे।एसआईटी टीम ने छात्र से लूटे गए रेडमी कंपनी के मोबाइल के साथ बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी बाजार निवासी स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था।उसके बाद गठित टीम ने घटना में संलिप्त कुल छह अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद ने बताया कि, मामले में संलिप्त मनोज कुमार के साथ-साथ बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव निवासी सुमित कुमार और राजा कुमार, समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित पटोरी गांव निवासी अभय कुमार,हसनपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर पटोरी निवासी रोशन पाठक और बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार नाला रोड निवासी गुड्डु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।