खगड़िया(मोहम्मद नै़यर)।
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा स्थित ससुराल में हत्या कर जिस विवाहिता और उसकी मासूम बेटी की लाश को गायब कर देने संदर्भित मामला थाना में दर्ज कराया गया था,वह विवाहिता व उसकी महज दो वर्षीय पुत्री बीते रविवार को खगड़िया स्टेशन परिसर में सलामत मिली है और यह प्रणाणित हो गया है कि,महिला के पति सहित ससुरालजनों के विरुद्ध विवाहिता की मां द्वारा फर्जी मुकदमा दायर किया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के 34 दिनों बाद बच्ची के साथ सलामत मिली महिला का बयान कोर्ट में कलमबद्ध कराने के लिए भेज दिया गया है।दरअसल,मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगर गांव निवासी मीना देवी ने बीते 6 फरवरी को बेलदौर थाना में अपनी विवाहिता पुत्री ममता कुमारी एवं 2 वर्षीय नतनी की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला बेलदौर थाना में कराया था।इस मामले में बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा गांव निवासी महिला के पति विपिन शर्मा,कृष्णा शर्मा समेत पांच लोगों को प्राथमिकी में नामित किया था।इधर,विवाहिता के ससुर पीरनगरा गांव निवासी विलास शर्मा के मुताबिक वह सभी निर्दोष थे।लेकिन परिवार के कई सदस्यों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है।पुलिस के डर से सभी परिवार के सभी लोग 34 दिनों तक घर से फरार रहे।इस दौरान उन्हें मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा।जबकि उनकी पुत्रवधू पूर्व में भी घर से फरार हो चुकी थी।उन्होंने पुलिस से न्याय देने की गुहार लगाई है।गांव में भी मां बेटी की हत्या कर शव को गायब कर देने की चर्चा थी।
अब जबकि,लापता बतायी जा रही मां-बेटी सलामत मिली है,तो गांव-समाज के लोग हैरत में हैं और विवाहिता सहित उसके मायके वालों को कोस रहे हैं।
दूसरी तरफ बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि, विवाहिता के ससुराल पक्ष द्वारा महिला एवं बच्ची को खगड़िया से बरामद करने की जानकारी दी गई।पुलिस के द्वारा 164 का बयान कलमबद्ध कराने हेतु बरामद की गई महिला को न्यायालय भेज दिया गया है।