खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में आज सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला।गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में आम रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया।शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई की जद में 22परिवार आए।पूर्व से ही 22 परिवारों के घर एवं दीवार आदि निर्मित थे।पहले ही ऐसे मकान आदि को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया था।संबंधित सभी पक्षकारों से प्रशासन ने पूर्व में ही अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण हटा लेने का आग्रह किया था।
बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो आखिरकार पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बुलडोजर चलवाया।बताया जा रहा है कि,माधोपुर करारी मौजा के थाना नंबर 328 खाता नंबर 384 खसरा नंबर 1451 के तहत आने वाले आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण को लेकर मुरादपुर गांव के रहने वाले अवधेश झा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया था।पारित आदेश के अनुपालन को ले वर्ष 2022 से ही प्रक्रिया आरंभ की गई थी।संबंधित सभी 22 पक्षकारों से अतिक्रमित भूमि से संबंधित साक्ष्य की मांग की गई थी।लेकिन किसी भी पक्षकार के द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था।जिसके बाद अंचल अमीन से मापी के बाद सभी अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया था।
अतिक्रमणकारियों द्वारा अधिकतर जगहों पर बाउंड्री, फूस का मकान एवं ईंट- खपरैल से ठीकाने का निर्माण कराया गया था।जिसे आज जेसीबी की मदद से हटाया गया।अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान अपर एसडीओ चंद किशोर कुमार सिंह,प्रभारी सीओ चंदन कुमार,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल,हल्का कर्मचारी राजीव रंजन के साथ-साथ गोगरी, परबत्ता,पसराहा,मड़ैया व भरतखंड थाना के अलावा जिला मुख्यालय से पहुंचे महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती थी।
इधर एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने बताया कि, माननीय न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की गई है।कुछ भ-ूभाग पर अतिक्रमण बचा हुआ है।अगली तिथि में वहां से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।