एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रानीसकरपुरा ग्राम पंचायत में वर्तमान शाखा डाकघर का उप डाकघर में उन्नयन की अति आवश्यकता है।उक्त बातें समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने विभागीय केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर कही है सांसद प्रिंस राज के मुताबिक, क्योंकि रानी सकरपुरा एवं आस-पास के चार पांच ग्राम पंचायतों के लोगों को स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री एवं डाक टिकट की खरीदारी के लिए बीस किलोमीटर दूर खगडिया जाना पड़ता है।नतीजतन गरीब लोगों को खासकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जबकि रानी सकरपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,इंटर विद्यालय,यूनियन बैंक की शाखा सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध है।सांसद ने कहा है कि,रानी सकरपुरा ग्राम पंचायत में रेलवे स्टेशन भी है,जिसका नाम ही इमली है।
इस संबंध में स्थानीय सांसद महबूब अली केसर ने भी पूर्व में पत्राचार किया था।जिसकी छाया प्रति सलग्न है।रानीसकरपुरा आस-पास के आठ ग्राम पंचायतों का मुख्यालय है।
सांसद प्रिंस राज ने अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह क्या है कि, रानीसकरपुरा पंचायत में वर्तमान शाखा डाकघर को उपडाकघर में उन्नयन कराने के लिए उचित दिशा निर्देश दिया जाए।