एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।गर्मी का आगमन होते ही बीते एक माह से खगड़िया शहर में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है।मच्छरों के काटने से लोग परेशान तो हैं ही,मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों को लेकर लोग सहमे भी हुए हैं।खगड़िया नगर परिषद के वार्ड नं-30 की वार्ड पार्षद रुबी कुमारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद खगड़िया को आवेदन देकर कहा है कि,गर्मी का आगमन होते ही विगत एक माह से शहर में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है।मच्छरों के कारण शहरवासी परेशान और इस बात को लेकर आशंकित हैं कि,मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हो सकते हैं।ऐसा इसलिए भी क्योंकि,बीते वर्ष मच्छरों के काटने से ही शहर के कई लोग डेंगू से पीड़ित हो गए थे।यहां तक कि,डेंगू के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई थी।
वार्ड पार्षद रुबी कुमारी के मुताबिक,मच्छरों की कई प्रजातियां हैं।जिसके काटने से चिकनगुनिया,मलेरिया, गैस्ट्रोएन्टेराइटिस,
इंसेफेलाइटिस,फाइलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती है।इससे शहरवासी चिंतित हैं।शहर के लोग अपने स्तर से जितना हो सकता है,मच्छरों से बचाव का उपाय कर रहे हैं।लेकिन फॉगिंग करना आवश्यक हो गया है।इसलिए जनहित को देखते हुए वार्ड नं-30 सहित पूरे नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग कराया जाय।ताकि,मच्छरों के काटने से होनेवाली खतरनाक बीमारियों से शहरवासी बच सकें।