खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत शिशवा में बीते कुछ दिनों पूर्व घटित बृजेश हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में इलाके का खाक छान रही पुलिस अब हत्यारोपियों पर शिकंजा कसने लगी है।आज रविवार को हत्यारोपियों के घर गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर गोगरी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया।इतना ही नहीं,हत्यारोपियों के परिजनों से स्पष्ट कहा कि,कह दो हत्यारोपियों से अविलंब आत्मसमर्पण करे।अन्यथा घर पर बुलडोजर चलेगा अर्थात घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।बृजेश हत्याकांड मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है,जिसमें एक को तो घटना के ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।बांकी छह आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है।
इस घटना में वासुदेवपुर पंचायत की मुखिया के पति अमर यादव का भी नाम शामिल है।बता दें कि,कुछ दिनों पूर्व शिशवा निवासी बृजेश यादव की हत्या उस समय कर दी गई थी,जब वे गांव में ही हो रहे भागवत कथा सह यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे।इस कांड में कई लोगों के साथ-साथ वासुदेवपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति अमर यादव का भी नाम है।इस हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है।सर्वप्रथम खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने समीक्षा बैठक किया।उसके बाद बीते शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक बाबू राम ने भी गोगरी थाना में पहुंचकर इस मामले की समीक्षा की और ब्रजेश यादव की पत्नी जूली देवी के साथ बहुत देर तक बातचीत की थी।
इसके बाद पत्रकारों को बताया गया था कि,आरोपियों के घर पर पहले इश्तिहार चिपकाया जाएगा।उसके बाद कुर्की जब्ती करने का भी काम किया जाएगा।
इधर हमारे बेलदौर संवाददाता ने खबर दी है कि,बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत अंतर्गत मुरली गांव पहुंची गोगरी पुलिस ने बृजेश हत्याकांड के आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया और जाते-जाते परिजनों से कहा कि 72 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करने को कह दो।नहीं तो बुलडोजर के द्वारा घर को तोड़ा जाएगा।बृजेश यादव हत्याकांड में अमर यादव,बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी विजय यादव समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।विजय यादव के घर इश्तिहार चिपकाने गई पुलिस टीम में गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार,बेलदौर थाना के एसआई अनिल कुमार पासवान समेत बज्र पुलिस के जवान शामिल थे।
बहरहाल,बृजेश यादव हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर इश्तिहार चिपकने से हत्यारोपियों के परिजनों में हड़कंप है और इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।