एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बापू नगर बलुआही स्थित गांधी पार्क की चहारदीवारी के उपर वन विभाग द्वारा तीन फीट ईंट तो जोड़ा जा रहा है,लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर जिस तरह अनियमितताएं बरती जा रही है,उसे लेकर कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं।हो सकता है कि,वन विभाग या प्रशासन के पदाधिकारी फिलहाल मामले को गंभीरता से न लें,लेकिन पार्क में खेलने के दौरान अगर बच्चों के साथ कोई हादसा हुआ,तो जिम्मेवारी लेगा आखिर कौन!पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने पूरे मामले पर कहा है कि, वन विभाग द्वारा कराया जा रहा कार्य गुणवत्ता विहीन है।
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एमजी मार्ग के बापू नगर बलुआही स्थित गांधी पार्क की चहारदीवारी में वन विभाग द्वारा तीन फीट ईंट जोड़ा जा रहा है।लेकिन चहारदीवारी में एक भी पिलर नहीं दिया जा रहा है।ईंट भी सबसे निम्न स्तर का लगाया जा रहा है।पार्क की चहारदीवारी काफी कमजोर बन रही है।पार्क में बहुत सारे बच्चे खेलते हैं।बावजूद इसके बिना पिलर के चहारदीवारी का निर्माण हो रहा है।नतीजतन कभी भी चहारदीवारी गिर सकती है।
बताया जा रहा है कि,वन विभाग के कर्मी को जब पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने चहारदीवारी में पिलर देने एवं बढ़िया क्वालिटी का ईंट लगाने की बात कही,तो कहा गया कि,विभागीय काम हो रहा है।ऐसा ही काम करने का आदेश ऊपर से मिला है।जबकि हकीकत यह है कि, मजदूरों द्वारा बालू में ठीक ढ़ंग से सीमेंट तक नहीं दिया जा रहा है।इस तरह के निर्माण कार्य से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार सहित अन्य लोगों ने खगड़िया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष से मांग करते हुए कहा है कि,गांधी पार्क में चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय।