एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में बिहार टॉपर छात्रा सुश्री आयुषी नंदन एवं वाणिज्य संकाय में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टॉपर छात्रा सुश्री पायल कुमारी ने जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष से मुलाकात की।जिलाधिकारी वैश्म में मुलाकात के दौरान डीएम ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए उपहार स्वरुप कप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।जिलाधिकारी ने उनके कैरियर के संबंध में भी उनकी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खगड़िया का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि,इन्होंने सिद्ध किया है कि लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है,खासकर पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में।
विदित हो कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार दिनांक 21मार्च को जारी किया गया है,जिसमें आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा सुश्री आयुषी नंदन 474 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की टॉपर रही हैं।
इसी प्रकार जेएनकेटी इंटर कॉलेज की छात्रा सुश्री पायल कुमारी ने 472 अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में तीसरा स्थान और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर पर दोनों छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित थे।