खगड़िया(रेशु रंजन)।
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा में लगभग पन्द्रह सौ परिवार के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए लालायित होना पड़ रहा है।पसराहा गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार का मोटर खराब है।नतीजतन पानी का सप्लाई बंद है और लोगों को बाजार से पानी खरीदकर ग्रहण करना पड़ रहा है।बावजूद इसके लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के पदाधिकारी बेखबर हैं।जबकि इस तरह की स्थिति बीते तीन दिनों से बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,पसराहा गांव के अधिकतर लोग इसी पानी की टंकी से सप्लाई होने वाले पानी पर निर्भर हैं।इसी जलमीनार की पानी पर जीवन निर्वाह कर रहे लोग विवश बने हुए हैं।इस संबंध में जब हमने पंप संचालक धर्मेंद्र कुमार से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि हम प्रखंड लेवल के अन्य पदाधिकारी सहित जूनियर इंजीनियर के संज्ञान में मामला दे दिए हैं।जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरु होने की उम्मीद है।वहीं पसराहा गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारतीय ने पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर इस पानी के टंकी में खराबी आती रहती है।समय रहते पीएचडी विभाग के जूनियर इंजीनियर और पीएचडी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी इस पर ध्यान आकर्षित नहीं करते हैं।जिसके कारण पसराहा गांव के वासियों को पानी के बिना काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि इस पानी टंकी से पंद्रह सौ घर में पानी सप्लाई की जाती है और इस जल मीनार की क्षमता पांच हज़ार गैलन की है।
अनुमान के मुताबिक इस जल मीनार के मोटर को ठीक होने में आठ दिनों का समय लग सकता है।