एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में बिहार टॉपर रही आयुषी नंदन आज पूर्व नगर सभापति सह राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव तथा पूर्व नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी के आवास पर पहुंची और दोनों का आशीर्वाद लिया।पूर्व नगर सभापति श्रीमती सीता कुमारी ने आयुषी नंदन के माथे पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया एवं बधाई देते हुए कहा कि,बेटी आपने पूरे बिहार में खगड़िया का मान बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि,आयुषी नंदन ने यह साबित कर दिया कि आज के समय में बेटियां भी किसी से कम नहीं है।आयुष नंदन ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर खगड़िया का नाम बिहार ही नहीं,देश स्तर तक पहुंचा दिया है।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि, खगड़िया की बेटी आयुषी नंदन ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में राज्य में प्रथम स्थान लाकर पूरे खगड़िया का नाम रौशन किया है।आयुषी नंदन की सफलता पर पूरे खगड़िया वासी गौरवान्वित हैं।
उन्होंने आयुषी से कहा कि,आप अपने लक्ष्य प्राप्ति की और अग्रसर रहें।आपका भविष्य उज्जवल है।
बस इसी तरह अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ते रहिए।जहां भी आपको हम लोगों के मदद की जरुरत होगी,हमेशा आपके साथ रहेंगे।