खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं की मनमानी चरम पर तो है ही, गरीब परिवार के मासूम बच्चे पिटाई के शिकार भी हो रहे हैं।इसी कड़ी में एक ताजा मामला नगर पंचायत के रहीमपुर मोड़ गांव के वार्ड संख्या 19 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 से आ रहा है।बताया जा रहा है कि,सेविका रेनु कुमारी द्वारा एक गरीब परिवार के चार वर्षीय बालक शिवम कुमार की बेरहमी के साथ की गई है।
परिजनों के द्वारा उसे आनन-फानन में सीएचसी परबत्ता लाया गया।पीड़ित बच्चे की मां पिंकी देवी तथा रहीमपुर मोड़ निवासी पटवारी साह के पुत्र गौतम साह ने कहा कि,आंगनबाड़ी सेविका रेनु कुमारी द्वारा छोटी सी बात पर बेहरमी से शिवम को पीटकर घायल कर दिया गया।हालांकि पूरा मामला खुलकर सामने नहीं आ रहा है,लेकिन इस संदर्भ में वीडियो भी वायरल हो रहा है।इधर, शिवम कुमार की मां पिंकी देवी ने परबत्ता थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि,महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जांचोपरांत सेविका रेनु कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,मामले की जांच होती है अथवा अन्य मामलों की तरह इस मामले को खा-पका लिया जाता है।