खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी तथा आदर्श थाना बेलदौर परिसर में आज शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।गोगरी थाना में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।जमीन से संबंधित विवाद को ले पहुंचे फरियादियों ने राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता, गोगरी थाना के एसआई मनीष कुमार और राजस्व कर्मचारी सुबोध झा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।कर्मचारी सुबोध झा आवेदन में वर्णित तथ्यों के हर पहलू पर ध्यान दे रहे थे।हालांकि आज के जनता दरबार में 2 ही नए मामले आए और 4 पुराने मामले थे।कुल तीन मामलों का निष्पादन किया गया।
सुबोध झा ने बताया कि जनता दरबार में पक्ष-विपक्ष दोनों का रहने जरुरी होता है।अगर एक पक्ष नहीं आता है तो उनको नोटिस देकर कहा जाता है कि अगले शनिवार को जनता दरबार में पहुंचे।नहीं पहुंचे तो द्वितीय पक्ष के पक्ष में फैसला सुना दिया जाएगा।
इधर,आदर्श थाना बेलदौर परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को ले जनता दरबार का आयोजन किया गया।आरो राकेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश की उपस्थिति में जनता दरबार में कुल 6 मामले की सुनवाई हुई।हालांकि 1 ही मामले का निष्पादन किया गया।बांकी मामले के लिए अगले शनिवार को दोनों पक्षों से उपस्थित रहने को कहा गया।सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़ा एक नया आवेदन प्राप्त हुआ।जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र में अब तक भूमि विवाद से जुड़े करीब आठ मामले लंबित हैं।
मौके पर पीएसआई प्रमोद कुमार, प्रभारी सीआई रजनी रंजन, अमीन प्रणव देव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।