खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत पुरानी बाजार स्थित एक घर को सिविल कोर्ट के आदेश पर बहाल मजिस्ट्रेट और पुलिस की पूरी टीम की मौजूदगी में खाली करवाकर न्याय की उम्मीद में बैठे एक व्यक्ति को सौंप दिया गया।गोगरी प्रखंड अंतर्गत राटन निवासी रामविलास साह ने कहा कि उन्होंने 2005 ई0 में इस मकान को नेपाली सोनार से खरीदा था।उसके बाद जब उन्होंने इस मकान को खाली करने को कहा तो विनती करते हुए कहा गया कि,मुझे कुछ दिन और मकान में रहने दीजिए।जितने दिन भी मकान में रहूंगा,उसका भाड़ा दूंगा।लेकिन कुछ दिनों तक भाड़ा देने के बाद भाड़ा भी देना बंद कर दिया और मकान सौंपने से इंकार करने लगा।जब विरोध किया तो केस दर्ज करवा दिया।
अंत में उन्होंने भी केस दर्ज कराया और आज परिणाम सबके सामने है।वहीं मजिस्ट्रेट के रुप में मौके पर अंचलाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि,सिविल कोर्ट के आदेश पर इस घर को खाली करवा कर इसके वास्तविक मालिक को सौंपने के लिया वह लोग आए हैं।
इधर समाचार प्रेषण तक मकान के अंदर का सभी सामान निकाला जा रहा था।मौके पर महेशखूंट के थानाध्यक्ष नीरज कुमार पूरे पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे।दृश्य को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो चुकी थी।