एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।आरटीआई कार्यकर्ता सह वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह तरकर को एक ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रशासनिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा कर आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार को गिरफ्तार उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई को लेकर चहुंओर आलोचना हो रही है।अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने आरटीआई कार्यकर्ता सह वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र तरकर को प्रशासनिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने की कार्रवाई पर पत्रकार संघ एवं आरटीआई कार्यकर्ता संघ की ओर से घोर निंदा की है।
श्री यादव ने श्री तरकर को जल्द रिहा करने,प्रीपेड स्मार्ट मीटर विद्युत लगाने पर रोक लगाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,फर्जी मुकदमा समाप्त करने तथा प्रशासनिक षड्यंत्र बंद करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि,अगर उन लोगों की मांगें नहीं मानी गई तो आगामी 29 मार्च को जिलाधिकारी के सामने आंदोलन किया जाएगा।धरना प्रदर्शन व सभा कर पूरे मामले से पर्दा हटाया जाएगा।अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ, आरटीआई संघ के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव,वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता मनोज मिश्रा,ज्ञान प्रकाश,अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव,पत्रकार अमरीश यादव,समाजवादी नेता गौतम गुप्ता,ईश्वर चंद्र, पत्रकार संघ से जुड़े धर्मेंद्र कुमार,सुनील कुमार,अविनाश कुमार,देव जी,ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ नेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा,सुरेश पोद्दार,सुरेश नायक,कौशल, बृजेश कुमार,आनंद कुमार, राजा कुमार आदि ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकारों ने कहा कि शैलेंद्र सिंह तरकर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने संबंधी कई आरटीआई किए थे।प्रशासन एवं बिजली विभाग ने साजिश रचकर झूठा मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आरटीआई एवं पत्रकार संगठनों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है तथा इसके विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।कहा है कि ट भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागों में अनियमितता के विरूद्ध आरटीआई करने पर ओछी मानसिकता,दुर्भावना एवं राजनीति से प्रेरित होकर भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार शैलेंद्र तरकर पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।श्री तरकर ने निरंतर भ्रष्टाचार के खिलाफ कई आरटीआई किया था।जिसके प्रत्युत्तर में झूठा मुकदमा कर जेल में भेजने का प्रशासनिक एवं विभागीय षड्यंत्र किया गया है। इधर पत्रकार सह ट आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र सरकर ने कहा कि,मुझे साजिश के तहत झूठा ट मुकदमा में फंसा कर षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया है।चूंकि कई पदाधिकारियों पर आरटीआई डाले थे।जिससे घबराकर पदाधिकारी ने षड्यंत्र रच कर कायरता पूर्ण तरीके से झूठा मुकदमा किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।श्री तरकर ने कहा कि,हम प्रशासनिक षड्यंत्र, फर्जी मुकदमा,गिरफ्तारी और जेल से डरने वाले नहीं हैं।
वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने कहा कि शैलेंद्र सिंह तरकर का भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई के माध्यम से अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव एवं अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव ने कहा कि,जेल एवं केस का भय दिखाकर पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ताओं को न ही डराया नहीं जा सकता है और न ही उनका मनोबल नहीं तोड़ा जा सकता है।पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता जेल एवं केस से डरने वाले नहीं हैं।संघर्ष जारी रहेगा।
दूसरी तरफ जितेंद्र नाथ मिश्रा,पवन कुमार,कृष्णकांत सिंह, बसंत चौधरी,बसंत मंडल, ओमप्रकाश क्रांति,अजिताभ सिन्हा,मुकेश सिंह आदि आदि पत्रकारों ने शैलेन्द्र सिंह तरकर के विरुद्ध झूठा मुकदमा कर जेल भेजने की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त किया है।