खगड़िया(श्रवण आकाश)।
परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में नया रिंग बांध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।हालांकि पूर्व में भी मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के समक्ष समाधान यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे को रखा गया था।इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल त्वरित संज्ञान लिया,बल्कि जल संसाधन मंत्री संजय झा को कल ही स्थल निरीक्षण करने को कहा।परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र परबत्ता में रिंग बांध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण जनहित में अति आवश्यक है।प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण उक्त स्थल पर निवास करने वाले लोगों की फसलें एवं घर बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं।
उन्होंने कहा कि परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव रिंग बांध से माधवपुर पंचायत के मुरादपुर ग्राम,विष्णुपुर ग्राम, माधवपुर ग्राम,डुमरिया कबेला तक एवं कबेला से गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत के आश्रम टोला तक रिंग बांध निर्माण अति आवश्यक है।इसलिए वर्णित स्थलों पर रिंग बांध निर्माण तथा सुदृढ़ीकरण किया जाय।साथ ही परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के मथुरापुर ग्राम के बांध से भरतखंड पुराना वास होते हुए ड्योढ़ी भरतखंड दुधैला तक रिंग बांध निर्माण सहित परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन ग्राम में नरेश दास के घर से गंगा किनारे पत्थर नोज तक रिंग बांध निर्माण की मांग किया हूं।उन्होंने कहा कि यह कम ऊंचाई का रिंग बांध है,जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों पर बाढ़ का खतरा बना रहता है।इस रिंग बांध को ऊंचा करने की आवश्यकता है,जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों के फसल तथा घर सुरक्षित रह सके।
विधायक ने कहा कि,जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपनी सहमति जता दी है और जल संसाधन मंत्री संजय झा को स्थल निरीक्षण करने का आदेश दिया है।जल संसाधन मंत्री हेलीकॉप्टर से परबत्ता के नयागांव स्कूल मैदान आयेंगे।