खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के विभिन्न हिस्सों में हथियार खिलौना बनकर रह गया है।इंटरनेट मीडिया पर आम तो आम खास लोग भी हथियार लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं।अब सड़क पर भी कुछ इस तरह का नजारा दिखने लगा है।बीते दिनों महिला सिपाही के पति तथा अलौली विधायक के पुत्र द्वारा फेसबुक पर हथियार लहराने का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि,खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव से सोमवार को एक नया मामला सामने आ गया।बताया जा रहा है कि,लोगों को दहशतजदा करने के उद्देश्य से एक युवक पिस्टल लहराते हुए गांव में भ्रमण कर रहा था।हालांकि वह किसी तरह की घटना को अंजाम देता,इसके पूर्व ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जब हथियार लहरा रहे युवक को खदेड़ा,तो वह किसी तरह जान बचाकर भाग खड़ा हुआ।लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर उसकी बाइक को पकड़कर थाना में जमा कर दिया है।
वैसे ग्रामीणों का दावा है कि, भाग खड़े हुए युवक की पहचान कर ली गई है।आशीष पोद्दार नगर थाना अंतर्गत कमलपुर गांव निवासी संजीव कुमार पोद्दार का पुत्र बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,युवक चिन्हित युवक इस घटना से पहले भी इस क्षेत्र में हथियार के साथ देखा जा चुका है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,आज से लगभग एक माह पहले पहरजा गंगौर हॉल्ट और ओलापुर गंगौर के बीच सुनसान जगह का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने बिजली मिस्त्री मृत्युंजय कुमार झा का पल्सर बाइक तथा 2 मोबाइल छीन लिया था।इतना ही नहीं,बिजली मिस्त्री को जान से मारने की भी कोशिश की गई थी।इस घटना में भी इस अपराधियों की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता है।इधर स्थानीय लोगों ने गंगौर थाना पुलिस से उक्त बाइक के साथ-साथ पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि, फरार युवक को गिरफ्त में लेकर गहन पूछताछ की जाय,तो कई सनसनीखेज मामला सामने आ सकता है।ऐसा इसलिए भी कि,आशीष पोद्दार अपराधी प्रवृत्ति का है और इस क्षेत्र में कई बार अवैध हथियार के साथ देखा गया है।बेला सिमरी पासवान टोला के दो-चार युवक भी उसके शागिर्द बताए जा रहे हैं।जिसके संदर्भ में आशीष पोद्दार से पूछताछ की जाए, ताकि आने वाले समय संभावित अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
दूसरी तरफ हथियार लहराते युवक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।एसडीएफ लाइव इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।लेकिन जानकारों का कहना है कि, वायरल वीडियो आशीष पोद्दार का है।पुलिस अगर पूरे मामले को खंगाले,तो बहुत बड़ा खुलासा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि, पुलिस पूरे मामले को खंगालती है अथवा विधायक पुत्र मामले की तरह इस मामले को भी ठंढ़े बस्ते में डाल देती है!!