एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता व संविदा कर्मी महासंघ के सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के पिता 94 वर्षीय संत कार्तिक दास (पासवान)का आकस्मिक निधन सोमवार को पूर्वाह्न हो गया।वह अपने पीछे चार पुत्री एवं दो पुत्र व दो पौत्र छोड़ गए हैं।संत कार्तिक दास पासवान के निधन पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव,पूर्व कुलपति अर्जुन प्रसाद,जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार,जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला आदि दिवंगत संत कार्तिक साहेब के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंच उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।नेताओं ने कहा कि,कार्तिक साहेब सच्चे अर्थों में महान संत थे।
वह परम यशस्वी संत शिरोमणि बाबा राम दास जी महाराज के शिष्य थे।वह अपने जीवन में अनेकों बार संत समागम,सत्संग,कुमारी सुकन्या महाभोज,भण्डारा कार्यक्रम कराकर और मृत्यु भोज वहिष्कार कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का सतत प्रयास करते रहे।
उनकी कृति सदैव स्मरणीय रहेगी।मौके पर पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरुण प्रसाद,पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव,मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,शिक्षक रणधीर कुमार,शिक्षक कुलदीप कुमार सिंह,चर्चित गायक पत्रकार कमल भारती,इंपेक्टर जयजयराम पासवान,संजय पासवान अधिवक्ता,लेखापाल अजीत कुमार,शिक्षक राजीव कुमार,डॉक्टर रंजन साह, शिक्षक संतोष कुमार,सरोज पासवान,विजय पासवान, प्रमोद दास पासवान,नरेन्द्र कुमार आदि सैकडों राजनीतिक,सामाजिक संगठन के नेतागण,संबंधी एवं ग्रामीण महिला-पुरूष उनके अर्थी को गांव भ्रमण कराया।
मुंगेर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने दिया।इधर श्री शास्त्री ने बताया कि उनके पिताजी खगड़िया के लोकप्रिय पूर्व विधायक बड़े भाई रणवीर यादव के प्रति काफी चिंतित रहते थे।पिताजी पूर्व विधायक श्री यादव को सदैव आशीर्वाद देते रहे कि वे गरीबों के रखवाले हैं।उन्हें कितनों लोग फंसायेंगे फिर भी उन्हें कुछ नहीं होगा।
अंततः जिस दिन उनके पिताजी का निधन हुआ उसी दिन पूर्व विधायक श्री यादव का सर्वोच्च न्यायालय के दारा जमानत मिल गई।इसलिए हमलोगों में एक तरफ गम तो दूसरी तरफ खुशी की लहर दौड़ गई है ।