खगड़िया।जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत चकहुसैनी में जीविका के प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ (CLF) में डेंगू के रोकथाम,जागरूकता अभियान एवं ‘जीविका दीदी उद्यमिता की ओर’योजना के तहत शुभारंभ हुए कार्यक्रम में पहुंचे डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने न केवल जीविका दीदियों से बातचीत की,बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया।जीविका के डीपीएम विनय कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ तमाम लोगों की मौजूदगी में जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी को डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध में जानकारी देते हुए रोग के लक्षणों तथा बचने के तरीकों से अवगत कराया।डीएम द्वारा भी उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी तो दी गी गई,वह जीविका दीदियों की समझ से प्रभावित भी हुए।उन्होंने कहा कि,हम लोग जागरुकता अभियान को घर- घर पहुंचाने में सफल होंगे।प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ से जीविका दीदियों की जागरुकता रैली भी निकाली गई।
प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ की बैठक में ‘जीविका दीदी उद्यमिता की ओर’ योजना की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित किया।इस योजना के तहत हर जीविका दीदियों को प्रत्येक महीने न्यूनतम ₹10000 की मासिक आय प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्हें जीविकोपार्जन के ऐसे स्रोत विकसित करने हैं, जिनसे न्यूनतम 10000 की मासिक आय प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने 10000 के मासिक आय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना पर बल दिया और कहा कि,बिहार सरकार भी जीविका दीदियों को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना पर जोर दे रही है।मुख्यमंत्री द्वारा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है,जिसमें एकल या संकुल के रुप में लोग उद्यम के स्थापना के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, अलग-अलग ग्रामीण परिवेश में जीविका दीदियों द्वारा मसाला निर्माण,बड़ी निर्माण, पापड़ निर्माण और अचार निर्माण,जूस निकालना आदि कार्य किए जा रहे हैं,वे सब अपने उद्यमों को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़ सकती हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि,हर जीविका दीदियां लाखपति बनकर दिखाएंगी अर्थात 10000 रुपए के मासिक लक्ष्य के हिसाब से वर्ष भर में एक लाख से अधिक आय प्राप्त करने में सफल होंगी।5 अलग-अलग प्रकार के मासिक आय के स्रोतों को विकसित कर वे लखपति दीदी के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल सिद्ध होंगी।
जिले में सभी ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघों में जीविका दीदियों ने डेंगू की रोकथाम एवं जागरुकता के संबंध में ग्राम स्तरीय रैली एवं जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया।रैली के साथ जीविका दीदियों ने शपथ भी लिया एवं लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के संबंध में जागरुक करने के लिए घर-घर भ्रमण करने का प्रण लिया।
उनके द्वारा लोगों को डेंगू से बचने के तरीकों,डेंगू के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
विदित हो कि खगड़िया में जीविका के 1408 ग्राम संगठन हैं,जिनसे 2,52,000 जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं।जिले में जीविका के 28 संकुल स्तरीय संघ हैं। प्रत्येक संकुल स्तरीय संघ में 8 से 10 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।