खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दुर्गा मंदिर महद्दीपुर में आयोजित चार दिवसीय मेला की प्रथम रात्रि नाट्य कला मंच का उद्घाटन खगड़िया लोकसभा के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने फीता काट कर किया।समारोह में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह ने पसराहा रेलवे स्टेशन की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पसराहा रेलवे स्टेशन की हालत बदतर है।स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कैपिटल एक्सप्रेस एवं हाटे-बजारे सहरसा- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पसराहा स्टेशन पर होना बेहद जरुरी है।यहां के लोग वर्षों से इसकी मांग कर रहे हैं।जबाब देते हुए सांसद ने कहा कि वह खगड़िया के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।खगड़िया से पूर्णिया फोरलेन सड़क,खगड़िया में मेडिकल कॉलेज और सर्किल नंबर 1 से स्थायी जल निकासी प्रबंधन के लिए कार्य किया जा रहा है।इधर,रात भर लोग धार्मिक नाटक का आनंद लेते रहे।नाटक के अदाकार अपनी अदाओं से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करते रहे।
इस अवसर पर रंग कर्मी सुरेश राही,सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह,निर्देशक रणधीर कुमार, दिलीप कुमार,सुनील सिंह, सुबोध सिंह,परमानंद सिंह, रसिक सिंह,राहुल कुमार नेता, रोहिन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।