एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।बहुजन आन्दोलन कारियों और आन्दोलन कारियों के नाम पर सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध खगड़िया समेत बिहार के विभिन्न थाने में मुकदमा दर्ज किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने विधानसभा उपाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी तथा मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार से कहते हुए सरकार स्तर से मुकदमा को वापस कराने की मांग की है।दरअसल,बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर बीते रविवार को बरैय पंचायत सरकार भवन के मैदान में जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा आयोजित खगड़िया अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम के दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने विधानसभा उपाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी तथा बिहार सरकार मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार को जानकारी देते हुए कहा कि,बीजेपी की केन्द्रीय सरकार द्वारा आरक्षण जैसे संवैधानिक प्रदत्त अधिकार छीनने के मुद्दे को लेकर देश भर के बहुजनों द्वारा वर्ष 02 अप्रैल 2018 को ऐतिहासिक आन्दोलन किया था।उसी मामले में बहुजन आन्दोलन कारियों और आन्दोलन कारियों के नाम पर सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध खगड़िया समेत बिहार के विभिन्न थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।श्री शास्त्री ने विधानसभा उपाध्यक्ष व बिहार सरकार मंत्री से अनुरोध करते हुए उक्त आन्दोलन कारियों के विरूद्ध खगड़िया समेत बिहार भर के थाने में हुए मुकदमा को सरकार स्तर से वापस कराने की मांग की है।इस बाबत राकेश पासवान शास्त्री ने विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को एक मांग पत्र भी सौंपा।
इधर शास्त्री के द्वारा की गई मांग को कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान आदि बहुजन समाज के नेताओं ने जायज ठहराया।