खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर में आयोजित चार दिवसीय चैती दुर्गा मेले के तीसर् दिन आज सोमवार को विभिन्न जगहों से आए दर्जनों पहलवानों ने दंगल में अपना-अपना दमखम दिखाया।लोगों की जर्बदस्त भीड़ के बीच बनारस के राजन पहलवान,पंजाब के उपेन्दर पहलवान,संतकबीर नगर के पफमानंद पहलवान, चंदौली के चंचल पहलवान, बनारस के संजय पहलवान, जावीर पहलवान बनारस, काशी पहलवान,गोरखपुर के जितेंद्र पहलवान सहित दर्जनों पहलवानों ने अखाड़े अपना जौहर दिखाया।वहीं दंगल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह,दंगल निर्णायक नगिना सिंह, सहयोगी जवाहर पहलवान, ट तेजो पहलवान,राजन पहलवान तथा अजय पहलवान ने कहा कि,अलग-ट अलग राज्यों से आए पहलवानों ने दंगल को रोचक बना दिया।बनारस और आयोध्या के सभी पहलवानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।मौके पर मुख्यातिथि के रुप में मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, मेला अध्यक्ष परमानंद सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह,शिक्षक दीपक सिंह, राजकुमार,पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार सिंह, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
दंगल के निर्णायक ने बताया कि,विजेता पहलवानों को मेला कमिटी की तरफ़ से ट सम्मानित किया जायेगा।
दंगल में बक्सर के काशी बाबा और राजस्थान के तूफान पहलवान के बीच कांटे का टक्कर रहा काशी बाबा पहलवान ने अपना जौहर जमकर दिखाया।