जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा गांव में 4 माह से फरारी जीवन जी रहे हत्यारोपियों के घर पुलिस प्रशासन का हथौड़ा और हॉमर चलते ही सनसनी मच गई।न्यायालय के आदेश पर हत्यारोपियों के घर की सम्पत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।दरअसल,बीते 17 जून 2022 को कैलाश यादव की पत्नी इंदिरा देवी की महज 4 इंच जमीन को ले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में धर्मवीर कुमार और किरण देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था।घटना के बाद से धर्मवीर और किरण फरार चल रहे थे।पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार इलाके का खाक छान रही थी।हालांकि इस मामले में मृतका इंदिरा देवी के पति कैलाश यादव द्वारा 17 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था।मुख्य आरोपी बनाए गए धर्मवीर कुमार एवं किरण देवी अभी भी पुलिस की नजर से ओझल हैं।अंतत: न्यायालय के द्वारा जारी आदेश के आलोक में बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश सदल-बल हत्यारोपियों के घर पहुंचे और उसकी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।
मौके पर बेलदौर थाना के एसआई जय प्रकाश सिंह,एलटीएस पदाधिकारी अनिल कुमार,वज्र टीम प्रभारी शिव कुमार यादव,चंदन कुमार,गौतम कुमार,राजीव कुमार,लाल बिहारी कुमार, एएसआई उदय मंडल समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे। बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि, बेलदौर थाना में दर्ज (कांड संख्या 128/22) के नामजद आरोपी के घरों को न्यायालय के आदेश अनुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।