एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले में समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रहे युवा शक्ति के सिपाही का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है।युवा शक्ति के नेता और कार्यकर्ता हमेशा आगे बढ़कर अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं,उसको प्रमाणित करते हुए आज मंगलवार को खगड़िया सोनमनखी पथ पर ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हुए बाइक सवार युवक को बिना समय गंवाए युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा ने सदर अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया।बताया जा रहा है कि, खगड़िया से सोनमनखी की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक और सोनमनखी से खगड़िया की ओर जा रहे ई-रिक्शा के बीच पीएनएस धर्मकांटा के पास जोरदार टक्कर हो गई।नतीजतन मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।जख्मी युवक सड़क पर पड़ा कराह रहा था।हालांकि ई-रिक्शा में सवार यात्री को भी हल्की चोट आई थी।लेकिन उक्त हादसे के बाद दर्द से कराह रहे युवक को युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार ने तत्क्षण सदर अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवा कर मानवता की मिसाल पेश की है।घायल युवक की पहचान अलौली प्रखंड के बरियाही गांव के सनोज कुमार के रुप में हुई है।घायल युवक के घर तक खबर पहुंचने के पश्चात परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।इधर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार कहा कि,हमारे सर्वमान्य नेता युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के द्वारा हमेशा सेवा करने की सीख दी जाती रही है।उन्हीं से मिली प्रेरणा को आत्मसात कर हर जरुरतमंद लोगों की लगातार सेवा करते आ रहा हूं।घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराना हमारा कर्तव्य था।मैंने अपने दायित्व और कर्तव्य का निर्वाह किया है।
जब-जब लोगों को युवाशक्ति के कार्यकर्ताओं की जरुरत पड़ेगी,निश्चित तौर पर हम सभी उपस्थित मिलेंगे।