एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कंजरी स्थित बिन टोली के समीप बीते दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ अरविंद सादा का 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार समुचित इलाज नहीं होने के कारण अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।उसके परिवार की माली हालत ऐसी नहीं है कि,उसका समुचित इलाज करा सके।हालांकि उक्त युवक को बचाने के लिए बेलदौर पंचायत के तमाम लोग एक बार फिर एकजुट हुए हैं और पूर्व मुखिया पति संजय शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं चिलचिलाती धूप में चंदा कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि,चंदे की राशि से अजय का किसी तरह इलाज हो रहा है।परिजनों का कहना कि,डॉक्टर साहब का करीब 75 हजार रुपये बकाया रहने के कारण लोग चंदा कर रहे हैं।लोग चंदा कर डॉक्टरों को रुपये दे रहे हैं।लेकिन अजय अब भी जिंदगी और मौत से अपने घर में जूझ रहा है।वह खाना तक नहीं खा रहा है।जिसके कारण परेशानी काफी बढी़ हुई है।शासन-प्रशासन का अगर सहयोग मिलता तो अजय का समुचित इलाज हो पाता और वह फिर से दुनिया देख पाता।
बता दें कि,अरविंद सादा के पुत्र अभय कुमार बीते दिनों अपने रिश्तेदार के यहां से दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर बेलदौर आ रहा था।इसी दौरान कंजरी स्थित बिन टोली के समीप मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक वृक्ष से टकरा गई।नतीजतन बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
ग्रामीणों द्वारा टोल फ्री नंबर112पर कॉल किए जाने के पश्चात मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने तीनों युवकों को खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।लेकिन रास्ते में ही सिघो सादा के पुत्र की मौत हो गई थी।वहीं वार्ड नंबर 6 निवासी राजकुमार सादा के पुत्र मिथलेश कुमार तथा अरविंद सादा के पुत्र अजय कुमार को खगड़िया से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया था।
करीब 15 दिनों तक चंदा के सहारे मिथिलेश का इलाज हुआ और वह स्वस्थ होकर घर पहुंच गया।लेकिन समुचित इलाज नहीं होने के कारण अरविंद सादा के पुत्र अजय कुमार अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।