खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को अग्निदेव ने काफी तांडव मचाया।अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत में गुरुवार के अहले सुबह खाना बनाने के दौरान घर में अचानक आग लग गई।बताया जाता है कि जवाहर सिंह के पुत्र सीताराम सिंह के घर में खाना बनाने के दौरान लगी आग के कारण घर के सभी खाद्य पदार्थ, कपड़े,नकदी,फर्नीचर सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गए।
दोपहर में पंचायत के नागरटोली पोखर पर भी खाना बनाने के दौरान महेन्द्र पासवान के पुत्र कुन्दन पासवान के घर में आग लग गई।धीरे-धीरे आग इतना विकाराल रुप धारण कर ली कि,पड़ोस के अन्य दो घर भी जलकर स्वाहा हो गए।हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने घटना की विस्तृत जानकारी ली।
इसके पूर्व बुधवार की देर रात्रि अलौली थाना क्षेत्र के मोहरा घाट बाजार में भीषण आग लग गई थी।इस घटना में जिससे पांच-छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी।पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार मुन्ना,सुभाष कुमार, पारस कुमार,धर्मेंद्र कुमार, रामप्रवेश पंडित आदि का कहना है कि,दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए।बताया जाता है कि,सबसे पहले मनिहारी की दुकान में आग लगी।उसके बाद धीरे-धीरे आग ने विकाराल रुप धारण कर लिया था।