खगड़िया(श्रवण आकाश)।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर धीरे-धीरे चुनावी अखाड़ा सजने लगा है।कितने चुनावी पहलवान अखाड़े में ताल ठोकेंगे,यह कहना तो शायद मुश्किल है।लेकिन नामांकन के आज प्रथम दिन मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वत्तमान मंत्री प्रभु दयाल साहनी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन कराया।नामांकन कक्ष से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि,मैंने बीते 25 वर्षों से सहयोग समिति के हित में कई कार्य किया है।इस बार भी तमाम सदस्य मेरे पक्ष में है।इधर,परबत्ता के आईटी भवन में नामांकन को लेकर दो काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें एक काउंटर पर मंत्री और अध्यक्ष पद का नामांकन लिया जा रहा है,जबकि दूसरे काउंटर पर सदस्यों के नामांकन लिए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 36 लोगों ने एनआर कटाया है,जिसमें मंत्री पद को लेकर 5,अध्यक्ष पद को लेकर 7 और सदस्य पद को लेकर 24 लोगों के नाम शामिल हैं।
नामांकन के दौरान आइटी भवन परिसर में घंटों समर्थकों की भीड़ लगी रही।समर्थक अपने प्रत्याशियों के नाम से नारेबाजी भी करते नजर आए।लेकिन एक बात बता दें कि,आईटी भवन परबत्ता परिसर में नामांकन के दौरान दुर्भाग्यवश सुरक्षा व्यवस्था आवश्यकता अनुसार नहीं थी।नामांकन बूथ तक समर्थकों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी।बात अलग है कि,संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बातें कही जा रही है।बात अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की करें,तो उन्होंने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के कुल 2678 मतदाता है।मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगाा और 19 अप्रैल की रात्रि में ही मतगणना की जाएगी।