खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आज शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।एसडीपीओ मनोज कुमार ने अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि,शराबी और शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह रखना बेहद जरुरी है।एसडीपीओ ने सभी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध कम करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश देते हुए थानाध्यक्षों से थाना में लंबित मामले के निष्पादन का रिपोर्ट लिया।उन्होंने कहा कि अपराध को नियंत्रित रखने के लिए गश्ती तेज करें।सभी थाना में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश जारी करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में सभी थानाध्यक्षों से कहा कि किसी भी शर्त पर इलाके में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी।शराबबन्दी पर विशेष निगरानी रखना है।मौके पर गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार,बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश,महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार,पौरा ओपी प्रभारी राजीव कुमार, मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी सहित अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित थे।